अंतरिक्ष में भेजा कुत्ता

अंतरिक्ष में जानवर को भी भेजा जा चुका है,आज आपको उसके बारे में डिटेल से बताते हैं.

user Zee Rajasthan Web Team
user Aug 28, 2023

कुत्ते का नाम लाइका

अंतरिक्ष में कुत्ते को भेजा गया. जिसका नाम लाइका था.

पृथ्वी पर परिक्रमा करने वाला पहला जानवर

सोवियत अंतरिक्ष डॉग लाइका था.जो पृथ्वी पर परिक्रमा करने वाला पहला जानवर बताया जाता है.

स्पुतनिक 2 के लिए लाइका का चयन

1957 में सोवियत अंतरिक्ष यान स्पुतनिक 2 के लिए लाइका का चयन हुआ.

लाइका के शरीर पर आयोडिन का घोल

आयोडिन का घोल लाइका के शरीर पर लगाया गया था.

लाइका को चेंबर में बैठाया

इसके बाद लाइका को चेंबर में बैठाया गया.

लाइका बना हीरो

जैसे ही लाइका अंतरिक्ष में दाखिल हुआ तो पूरी सोवियत संघ का हीरो बना.

जीवित प्राणी पर असर

दरअसल, वैज्ञानिकों को ये जानना था कि स्पेस फ्लाइट का जीवित प्राणी पर क्या असर होगा.

162 दिन धरती के चक्कर

पहले स्पुतनिक 2 ने 162 दिन धरती के चक्कर लगाए.

1968 में वह धरती के वातावरण में आया

जिसके बाद 1968 में वह धरती के वातावरण में आया.

लाइका की हुई मोत

हालांकि बतायाा जाता है कि इस दौरान लाइका की मौत हो गई.

लाइका का स्टेचू

बताया जाता है कि लाइका का स्टेचू आज भी पूरे सोवियत रूस में मौजूद हैं.

VIEW ALL

Read Next Story