इन 3 दिनों में भूलकर ना काटें नाखून, लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज

Shiv Govind Mishra
Aug 28, 2023

नाखून

अक्‍सर बड़े-बुजुर्गों को यह कहते हुए सुना होगा कि रात में नाखून मत काटो या इस दिन नाखून मत काटो.

नाखून काटने के नियम

बड़े-बुजुर्गों की इस बात के पीछे कई कारण छिपे हुए हैं. इसलिए नाखून काटने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं.

धम्र और ज्‍योतिष

धम्र और ज्‍योतिष के अनुसार सूर्यास्‍त के समय और इसके बाद यानी कि रात में कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए.

मां लक्ष्‍मी

इससे मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं और घर में गरीबी आती है. वहीं सप्‍ताह के सातों दिन में नाखून काटने के भी अलग-अलग असर होते हैं.

शुभ दिन

लिहाजा जान लें कि नाखून काटने के लिए सबसे शुभ दिन कौनसा है.

नाखून ना काटें

आमतौर पर मंगलवार को नाखून काटने की मनाही की जाती है.

गुरुवार को नाखून

गुरुवार के दिन भी कई लोग नाखून काटने से मना करते हैं.

ना काटें नाखून

शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए. इससे शनि देव नाराज होते हैं.

शनि कमजोर

शनिवार के दिन नाखून काटने से कुंडली में शनि कमजोर होता है.

शारीरिक कष्‍ट

शनिवार को नाखून काटने से मानसिक, शारीरिक कष्‍ट होते हैं. धन हानि के योग बनते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story