पूजा करने का समय

सुबह और शाम ज्यादातर घरों में दिया जलता है यानी की पूजा होती है.

Zee Rajasthan Web Team
Sep 17, 2023

शाम की पूजा के दौरान रखें ख्याल

शाम की पूजा के दौरान आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, बताते हैं.

खिड़की दरवाजे खोलें

शाम की पूजा के दौरान घर के खिड़की और दरवाजे थोड़ी देर के लिए जरूर खुलने चाहिए.

घंटी जरूर बजाएं

साथ ही पूजा के दौरान घंटी जरूर बजाइए और भगवान को भोग लगाइए.

पूजन की सामग्री

मंदिर में लाल रंग का बल्ब या लाइट जरूर होनी चाहिए. उसे ऑन कर लें

शाम को गायत्री मन का जाप नहीं करें

मान्यताओं की माने तो शाम की पूजा के समय गायत्री मन का जाप नहीं करना चाहिए.

धन की कमी

मान्यताओं की माने तो शाम को गायत्री मन का जाप करने से घर में धन की कमी होती है.

पुष्प का करें इस्तेमाल

इसके अलावा माला और पुष्प का इस्तेमाल शाम की पूजा के दौरान करना चाहिए.

आरती करें

इसके अलावा घर में एक बार सुबह या शाम को आप जिनकी पूजा कर रहे हैं उनकी आरती होनी चाहिए.

महामृत्युंजय का जाप

वहीं मंत्रों का उच्चारण यानी महामृत्युंजय का जाप पूजा के बाद कर सकते हैं.

कपाट बंद करें

इसके अलावा पूजा के बाद मंदिर के कपाट को बंद कर दीजिए अगर कपाट नहीं है तो लाइट बंद कर दीजिए.

एक्सपर्ट की सलाह जरूरी

हालांकि ये जानकारी मान्यताओं के मुताबिक है, इसलिए एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story