सिर में हाथों से कराएं चंपी, होंगे जादुई फायदे

Sneha Aggarwal
Sep 17, 2023

स्ट्रेस और ओवर थिंकिंग

चंपी करवाने से जिंदगी का स्ट्रेस और ओवर थिंकिंग की परेशानी कम होने लगती है. साथ ही इससे आपके बालों को भी फायदा होता है.

बाल झड़ना

आजकल लोगों के बाल वक्त से पहले ही सफेद होने लगते है. साथ ही बाल टूटने भी लगते है.

बालों की समस्याएं

बालों में तेल लगाना काफी फायदेमंद है. ऐसा करने से बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

हल्का

उंगलियों से सिर और बालों में चंपी करने से त्वचा में कंपन महसूस होता है. इसके अलावा इंसान हल्का महसूस करता है.

स्ट्रेस

चंपी करने से थकान दूर हो जाती है. साथ ही दिमाग स्ट्रेस फ्री हो जाता है.

ब्लड सर्कुलेशन

सिर में चंपी करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है, जिससे बाल मजबूत हो जाते हैं.

बालों की मोटाई

सिर में चंपी करने से बालों की मोटाई बढ़ती है. इसके लिए आप गर्म तेल से मालिश करें.

पोषण

चंपी करने से तेल स्कैल्प में गहराई से अब्सॉर्ब होता है. साथ ही बालों को पोषण मिलता है.

डैंड्रफ

तेल लगाने से स्कैल्प में डैंड्रफ की परेशानी दूर हो जाती है.

हफ्ते में दो बार

बालों को स्वस्थ रखने के लिए कम से कम हफ्ते में दो बार चंपी करें.

लंबे और घने

नियमित रुप से बालों में चंपी करने से आपके बाल तेजी से लंबे और घने हो जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story