टेढ़े केले का राज

सीधा केला कहां मिलता है और केले के टेढ़े होने के पीछे की वजह क्या है.

Anuj Kumar
Sep 16, 2023

केला का टेढ़ा होना

इसलिए केला टेढ़ा होता है जिन्हें जानकर शायद आपके दिमाग की बत्ती भी जल जाएगी.

रोजाना डाइट में लें केले

खुद को हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना की डाइट में केले को शामिल कर लें.

भारत से केला जाता है यहां

भारत से केला मंगाने वाले देशों में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, इराक और ओमान जैसे देश शामिल हैं.

फिलीपींस का केला लाजबाव

फिलीपींस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा केला निर्यातक देश है.

नगेटिव जिओट्रोपिज्म की वजह

आगे चलकर केला फिर नगेटिव जिओट्रोपिज्म (negative geotropism) यानी पेड़ों के सूरज की तरफ बढ़ने की प्रवृति के कारण वो ऊपर की तरफ बढ़ने लगता है.

केला का टेढ़ा होना

केला शुरूआती दौर में जमीन की तरफ ही बड़ा होता है.

केला है पहली पसंद

केला खाना काफी लोगों की पहली पसंद है.

गन्ने के टेढे़ होने की वजह

गन्ने की शकर्करा और स्टार्च के एक जगह जमा हो जाते जिसकी वजह से वहां से मुड़ने लगता है.

गन्ने में सोडियम

गन्ने का रस में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसी पोषक पाए जाते हैं.

एक्ट्रेस सोनम वाजवा गन्ने की दिवानी

एक्ट्रेस सोनम वाजवा को गन्ना चूसना बेहद पसंद है.

सनी लियॉन की पसंद

सनी लियॉन अपनी सेक्सी अदाओं से चाहनेवालों पर अक्सर बिजलियां गिराती नजर आती हैं. उन्हें गन्ना चूसना और केला खाना पसंद है.

मारिया शारापोवा को केला पसंद

टेनिस कोर्ट में तहलका मचाने वाली को 36 साल की मारिया शारापोवा को केला खाना पसंद है.

केले के टेढ़े होने की वजह

कैसी लगी केले और गन्ने के टेढ़े होने के पीछे की वजह.

VIEW ALL

Read Next Story