इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान'

राजस्थान में होने वाली इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' के लिए टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को न्यौता दिया जाएगा.

Harshul Mehra
Aug 20, 2024

टेस्ला के CEO एलन मस्क

टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) को न्यौता केन्द्र सरकार के जरिए भेजा जाएगा.

एलन मस्क

सूत्रों की माने तो US के भारत में एम्बेसेडर से भी इसको लेकर चर्चा की जा रही है.

एलन मस्क को भारत में बुलावे को लेकर चर्चा

इस मीटिंग में एलन मस्क को भारत में बुलावे को लेकर चर्चा की जा सकती है.

Tesla Motors

बता दें कि मस्क (CEO of Tesla Motors) की कुछ महीने पहले ही भारत की यात्रा प्रस्तावित थी, लेकिन वह अन्य जरूरी कामों की वजह से नहीं आ पाए.

राइजिंग राजस्थान

अगर टेस्ला के CEO एलन मस्क भारत आकर इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' में शामिल होते हैं राजस्थान को आर्थिक रूप से मदद मिल सकती है.

इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान 2024

एलन मस्क इन्वेस्टमेंट समिट 'राइजिंग राजस्थान' में ज्यादा पैसा निवेश कर सकते हैं.

भजनलाल शर्मा

समिट को लेकर देश में सीएम भजनलाल शर्मा का पहला रोड शो (इनवेस्टर मीट) मुंबई में तय हो गया है.

30 अगस्त को होगी मीटिंग

30 अगस्त को फाइव स्टार होटल में होने वाले कार्यक्रम में बड़ी कंपनियों के CEO शामिल होंगे.

9 से 11 दिसम्बर तक समिट

CM निवेशकों से मीटिंग करने दो देशों की यात्रा भी कर सकते हैं.समिट 9 से 11 दिसम्बर तक होगी

CS सुधांश पंत

CS सुधांश पंत 20 अगस्त यानी आज विभागों के प्रमुख सचिवों की बैठक लेंगे इसमें हर विभाग की समिट से जुड़ी जिम्मेदारी तय होगी.

VIEW ALL

Read Next Story