आसानी से ऐसे छीले कटोरा भरकर खरबूजे के बीज

Sneha Aggarwal
Jun 01, 2023

महकने

गर्मी का मौसम आते ही मार्केट खरबूजों की खुशूब से महकने लगते हैं.

खरबूजा

खरबूजे खाने से शरीर को बहुत से फायदे होते हैं.

बीज

वहीं, इसके बीज इससे भी ज्यादा फायदेमंद होते हैं.

झंझट

लेकिन इसके बीजों को छीलने में बड़ा झंझट का काम होता है. इसकी के चलते आज हम आपको बीज छीलने की कुछ आसान सी ट्रिक बताने जार रहे हैं.

ट्रिक

इन ट्रिक से मिनटों में कटोरा भरकर खरबूजे के बीज छील जाएंगे.

चम्मच की मदद

पहले खरबूजा खाटकर चम्मच से इसके सारे बीजों को एक कटोरे में निकाले लें.

आसानी

इससे बीजों को छीलने और साफ करने में आसानी होगी.

रगड़ना

इसके बाद कटोरे में निकाले बीजों में पानी डाला दें और हाथ से उन्हें रगड़ने लगे.

पल्प

ऐसा कम से कम दो बार करें, जिससे बीज अच्छे से साफ हो जाएं और सारा पल्प बाहर निकल जाए. इसके बाद बीज एक बाउल में निकाल लें.

अपने आप

ऐसा करने से अपने आप ही बीज का छीलका निकलने लगेगा.

मिक्सर

वहीं, आप खरबूजे को बीजों को मिक्सर की मदद से भी निकाल सकते हैं.

गीले बीज

इसके लिए गीले बीजों को मिक्सर में डाल लें और उन्हें छोड़ दें.

कम स्पीड

इसके बाद कम स्पीड में कुछ देर इन्हें मिक्सर में घूमाएं. इससे बीज से छिलका अलग होने लगेगा.

छिलका

इसके बाद बीजों को एक प्लेट में निकाल लें और हाथ से उनका छिलका अलग कर लें.

चाकू

इसके अलावा चाकू से भी आप गीले खरबूजे के बीजों को आसानी से छील सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story