खुद के ही चक्र में फंसकर हो जाती है चींटियों की मौत

Sneha Aggarwal
Jun 01, 2023

मौत की वजह

चींटिंया कई बार कुछ ऐसा कर देती हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो जाती है.

चक्र

अक्सर ऐसा होता है कि चींटियां खुद ही एक चक्र बनाती हैं.

मौत का चक्र

इसमें फंसकर खुद ही मर जाती हैं, जिसे चींटियों के मौत का चक्र कहा जाता है.

150 नस्ले

चींटियों की 150 नस्ले मिलकर एक ग्रुप बनता है.

आर्मी आंट

इसे आर्मी आंट कहते हैं.

जानवर

ये छोटी-छोटी चींटियां मिलकर एक बड़े जानवर का शिकार करती हैं.

अंधी

इन चींटियों को दिखाई नहीं देता है. ये अंधी होती हैं.

भरोसा

चींटियां एक-दूसरे पर भरोसा करती हैं और विश्वास से आगे चलती हैं.

हॉर्मोन

चींटियों के अंदर से हॉर्मोन निकलते हैं.

बदबू

जिसकी एक खास बदबू होती है.

VIEW ALL

Read Next Story