उरूसा जावेद भी खूब पॉपुलर

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक्स और एक्सपेरिमेंट्स के लिए आए दिन चर्चाओं में बनी रहती हैं, वहीं, उनकी बड़ी बहन उरूसा जावेद भी खूब पॉपुलर हैं.

Sandhya Yadav
Jun 19, 2023

इंटरनेट पर सनसनी

उर्फी जावेद तो आए दिन बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर सनसनी मचाती ही रहती हैं लेकिन उनकी बड़ी बहन उरूसा जावेद भी इस मामले में कम नहीं हैं.

ट्रोल्स भी एक्टिव

बहन उर्फी से बड़ी उरूसा जावेद की अदाएं देख ट्रोल्स भी एक्टिव हो गए हैं.

खतरनाक बोल्ड फोटोज

उरूसा जावेद अपने सोशल मीडिया पर ऐसी खतरनाक बोल्ड फोटोज शेयर करती हैं कि लोग उन्हें देखकर दीवाने हो जाते हैं.

अधिक बोल्ड और हॉट

लोगों को यकीं नहीं होता है कि उरूसा जावेद इतनी अधिक बोल्ड और हॉट हैं.

ज्यादा सेंसेशनल कपड़े

उरूसा जावेद लाइमलाइट में रहने के लिए छोटी बहन उर्फी जावेद से ज्यादा सेंसेशनल कपड़े पहनती हैं.

बिंदास अंदाज

उरूसा जावेद उर्फी जावेद से ज्यादा बिंदास नजर आती हैं.

बिजनेसवुमेन

अपने इंस्टाग्राम पर खुद को बिजनेसवुमेन बताने वाली उरूसा जावेद हकीकत में किसी मॉडल जैसी लाइफ जीती हैं.

मार्केंटिंग सेक्टर

उरूसा जावेद की मानें तो वह मार्केंटिंग सेक्टर में भी काम करती हैं.

धर्म के नाम पर ट्रोल

उरूसा जावेद और उनकी बहनों के फैशन सेंस को देखकर लोग उन्हें कई बार धर्म के नाम पर भी ट्रोल करते रहते हैं.

उरूसा जावेद अपनी बहन उर्फी जावेद से किसी मामले में कम नहीं हैं.

बिजलियां गिराती

वह भी आए दिन एक से एक हॉट अवतारों से सोशल मीडिया पर बिजलियां गिराती नजर आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story