पॉपुलर शो

भगवान राम की जिंदगी पर आधारित 'रामायण' टेलीविजन का एक ऐसा शो साबित हुई है, जिसे भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

Sandhya Yadav
Jun 07, 2023

बेहतरीन निर्देशन

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी 'रामायण' को आज भी लोग याद करते हैं.

पूजनीय

'रामायण' में जिन जिन कैरेक्टर ने रोल निभाया था, आज भी लोग उन्हें भगवान की दृष्टि से ही पूजते और मानते हैं.

हिंदू-मुस्लिम सब दीवाने

जब 'रामायण' का शो दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया तो उस समय हिंदू हो या मुस्लिम हर कोई इसका दीवाना हो गया.

मुस्लिम एक्टर छाए

'रामायण' भले ही हिंदू धर्म पर आधारित थी लेकिन कई मुस्लिम के एक्टर्स ने इसमें अहम किरदारों को निभाया था.

अंगद ने जीता दिल

लोगों के जहन में आज भी वह सीन बसा हुआ है, जिसमें रावण के सामने बैठे अंगद ने जब अपना पैर रख दिया तो कोई उसे हिला नहीं पाया था.

बशीर खान थे अंगद

बहुत ही कम लोगों को पता है कि अंगद का किरदार मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाले एक्टर बशीर खान ने निभाया था.

फैंस गदगद

मुस्लिम होकर के भी बशीर खान ने अंगद के रोल को इतनी खूबसूरती से निभाया था कि हर कोई उनका फैन हो उठा था. उनके पर्दे पर आते ही तालियां बजने लगती थीं.

करियर

बशीर खान ने अपने करियर की शुरुआत भी रामानंद सागर के ही टेलीविजन सीरियल विक्रम और बेताल से की थी.

सात्यकी

बशीर खान ने बी आर चोपड़ा के शो महाभारत में भी श्री कृष्ण के योद्धा सात्यकी का किरदार निभाया था.

पाकिस्तान में फैंस

बताया तो यह भी जाता है कि जब-जब 'रामायण' का टेलीकास्ट होता था, उस समय भारत ही नहीं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी गलियां-सड़कें सूनी हो जाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story