'जब रोम जल रहा था तब नीरो सुख-चैन की बांसुरी बजा रहा था' यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी जो कि रोमन सम्राट नीरो के बारे में काफी पॉपुलर है.
Sandhya Yadav
Jun 07, 2023
लगवाई आग
कहा जाता है कि रोमन सम्राट नीरो ने अपने ही साम्राज्य में आग लगवा दी थी और उसने यह सब जानबूझकर किया था.
क्रूर शासक
नीरो को रोम का सबसे ज्यादा क्रूर शासक माना जाता है. सत्ता के लालच में नीरो इतना ज्यादा अंधा था कि उसने अपनी मां, सौतेले भाइयों और पत्नी तक की हत्या करवा दी थी.
किन्नरों से ही शादियां
रोम के सम्राट नीरो के बारे में कहा जाता है कि उसने अपने दरबार के किन्नरों से ही शादियां की थी.
बड़ा साम्राज्य
इतिहास के मुताबिक, 54 ईस्वी में नीरो ने अपनी मां के साथ मिलकर एक बहुत बड़ा साम्राज्य स्थापित कर लिया था.
साम्राज्य की सीमाएं
केवल 16 साल की उम्र में ही नीरो के साम्राज्य की सीमाएं स्पेन से लेकर उत्तर में ब्रिटेन और पूर्व में सीरिया तक फैल चुकी थी.
सत्ता लालच
सत्ता के लालच में नीरो ने अपनी मां और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था.
सत्ता के सिंहासन की भूखी
बताया जाता है कि नीरो की तरह ही उसकी मां भी सत्ता के सिंहासन की भूखी थी और महल में कई तरह की साजिशें और जोड़-तोड़ करके बेटे को सत्ता दिलवा दी थी.
जहरीला मशरूम खिला दिया
बताया जाता है कि क्रूर शासक नीरो की मां अग्निपीना ने ही सत्ता के लिए अपने ही पति को जहरीला मशरूम खिला दिया था और मार डाला था.
करीबी सलाहकार
नीरो की मां अग्रिपीना को उसका सबसे करीबी सलाहकार कहा जाता था. सत्ता हथियाने कुछ समय बाद नीरो ने अपनी ही मां पर बगावत का आरोप लगा दिया था.
खराब संबंध
नीरो की मां अपने बेटे को कंट्रोल में रखना चाहती थी और इसी के चलते उसके अपने बेटे के साथ कभी संबंध अच्छे नहीं रहे.
काफी संघर्ष
रोम की एक विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर के मुताबिक, नीरो ने बचपन में ही सत्ता के लिए काफी संघर्ष देखा था और इसके चलते उसकी सोच पर इसका गहरा असर पड़ा था.