उदयपुर

गर्मीयों में घूमने का मन है तो उदयपुर जरूर आए. यहां आकर आपको कुछ समय के लिए राजा-महाराजाओं जैसा आभास होने लगेगा जो चलिए एक बार झीलों के शहर खूबसूरती को नजदीक से निहारे

Anamika Mishra
Jun 07, 2023

पिछोला झील

शाम के समय पिछोला नदी में नाव की सवारी किए बिना आपकी यह यात्रा अधूरी है क्योंकि शाम के वक्त इमारतों और पानी पर पड़ती सूरज की किरणों से हर तरफ का नज़ारा सुनहरा हो उठता है

सिटी पैलेस

पिचोला झील के किनारे बसे इस महल को राजस्थान का सबसे बड़ा महल माना जाता है.महल की अद्भुत मूर्तियां और रंग-बिरंगी तस्वीरें आपको नये ढंग से इसके इतिहास से परिचय कराएगी.

दूध तलाई म्यूज़िकल गार्डन

इसकी आधुनिक वास्तु कला और संगीतमय फव्वारा पूरे राजस्थान में आकर्षण का केंद्र है. यहा आकर आप केबल कार में बैठकर सूर्यास्त का दृश्य देखिए जो आपको बेहद सुहाना लगेगा. यही कारण है कि यात्री इस जगह खिंचे चले आते है.

गुलाब बाग व ज़ू

यह ज़ू गुलाब बाग में स्थित है.यहां अलग अलग प्रकार के गुलाब देखने को मिलेंगे. बाग में ही एक छोटा ज़ू है जिसमें कुछ चुनिंदा जीवों को रखा गया है और बच्चों के आकर्षण के लिए यहाँ टॉय ट्रेन भी है.

इकलिंगजी मंदिर

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है जो उदयपुर से 22 किमी की दूरी पर स्थित है. यह दो मंज़िला मंदिर है जिसकी छत को पिरामिड से बनी है. मंदिर में घुसते ही चांदी से बनी सुंदर नंदी की प्रतिमा देखने को मिलेगी,

नाथद्वारा मंदिर

उदयपुर में नाथद्वारा शहर है जो कभी सिहाड़ ग्राम के नाम से जाना जाता था, इसमे प्रभु श्रीनाथजी मन्दिर में विराजमान हैं. इनकी सुंदर मूर्तियों का सौंदर्य देखते ही आंखों में भर लेने का मन करता है.

VIEW ALL

Read Next Story