किंग कोबरा के बारे में जानेगे ये 10 बातें, हो जाएगे हैरान

Aug 24, 2023

किंग कोबरा इस दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है

सबसे जहरीला सांप ‌किंग कोबरा छह मीटर तक लंबा हो सकता है

किंग कोबरा अन्य सांपों को भी खा जाते हैं. फिर चाहें वो कितने भी जहरीले ही क्यों ना हो.

क्या आपको पता है किंग कोबरा के कांटने से एक हाथी की भी मौत हो सकती है

किंग कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोंसले बनाते हैं और अपने अंडों की रक्षा करते हैं

कई बार वो बिना जहर दिए भी काटते हैं, क्योकि किंग कोबरा को कितना जहर का स्‍त्राव करना है ये वो खुद तय करते हैं

किंग कोबरा के बारे में कहा जाता है की ये आमतौर पर बीस सालों तक जीते हैं

किंग कोबरा की एक विषेशता और है कोबरा अपने कद के एक-तिहाई हिस्से तक सीधे खड़े हो सकते हैं

कोबरा कई दिनों या महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं

इनका जहर अगर आंखों में चला जाए तो सही इलाज ना मिलने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है

एक स्वस्थ किंग कोबरा सांप का अधिकतम वजन लगभग 20 किलो तक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story