राजस्थान, सैलानियों के दिल की धड़कन है. राजा महारजाओं की कहानियों से लेकर उनकी राजशाही ठाठ बाट को देखने उसे करीब से जानने के लिए मरूधरा से शानदार जगह कोई नहीं. और जब यहां घूमना है तो यहां के बाजारों में घूमकर क्यों न यहां की खरीदारी का भी लुत्फ उठाएं.