बाइडेन के होटल के किराए में खरीद लेंगे एक महंगी कार

आईटीसी मौर्य

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ITC Maurya में रुकेंगे

कितने कमरे कराए बुक

400 कमरों को बुक कर लिया गया

चाणक्‍य सूइट में रुकेंगे Joe Biden

चाणक्‍य सूइट अपनी अद्भुत सजावट और डिजाइन के लिए पहचाना जाता है.

कितना बड़ा है कमरा

4,600 वर्ग फुट के सूइट है, यहां कई राष्ट्राध्यक्ष और वैश्विक कंपनियों में उच्च पदों पर बैठे लोग ठहर चुके हैं

कितना आलीशान है

रेशम से ढकी दीवारों के साथ शाही गलियारे का अनुभव कराता है. इस गतिलयारे के अंत में चाणक्य की एक शानदार मूर्ति रखी गई है.

क्या-क्या है सूइट में

इनमें मास्टर बेडरूम, वॉक-इन अलमारी, निजी स्टीम रूम, सौना व जिम, 12-सीट्स वाला डाइनिंग रूम, गेस्‍ट रूम, स्‍टडी और ऑफिस स्‍पेस शामिल हैं..

ये भी खूबियां

मास्टर बाथरूम में मदर ऑफ पर्ल इनले वर्क, विलेरॉय और बोच क्रॉकरी, क्रिस्टल डी पेरिस कांच के बर्तन रहते हैं.

कितना है किराया

इस सूइट में एक रात गुजारने का किराया 8 लाख रुपये है.

कौन-कौन रुक चुका है यहां

इस सूइट में बराक ओबामा और दलाई लामा के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन व जॉर्ज बुश

पुतिन को भी भाया था यह कमरा

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तथा सऊदी के किंग अब्दुल्ला यहां रुक चुके हैं

VIEW ALL

Read Next Story