गणेशजी को मोदक के लड्डू बहुत प्रिय हैं. आप उखड़ी के मोदक, नारियल और तील के मोदक के साथ ही मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू, सूजी के लड्डू, गुड़ के लड्डू और राजगिरे के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं.
Pragati Awasthi
Sep 18, 2023
दुर्वा
गणेश जी को भोग के साथ दुर्वा भी चढ़ाई जाती है. उन्हें 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा चढ़ा दें आपकी मनोकामना पूरी होगी.
केला और केले का शीरा
मैश किए हुए केले, सूजी और चीनी से बना शीरा बिल्कुल सूजी के हलवे जैसा होता है. यह भी गणेशजी का प्रिय है.
श्रीखंड
केसर मिला हुआ पीला श्रीखंड भी गणेश जी को बहुत पसंद है. इसमें थोड़ी किशमिश और चारोली मिलाकर इसे दही से तैयार करने के बाद भोग लगायें.
पंचामृत
लड्डू और श्रीखंड के अलावा पंचामृत या पंजरी का भी भोग भगवान गणेश का फेवरेट है.
नारियल चावल
दक्षिण भारत की ये डिश नारियल के दूध या पानी में चावल को भिगोगर या नारियल के गुदे को चावल में मिलाकर पकाने से बनना है.
पुरण पोली
महाराष्ट्र की पुरण पोली बहुत फेमस है. ये खोआ या मावा, घी, बेसन और दूध से बनती है और श्रीगणेश को प्रिय है.
रवा पोंगल
रवा अर्थात सूजी और मूंग के सात घी डालकर आसानी से बन सकता है. इसे मूंग का हलवा भी कहा जा सकता है.
सूजी का हलवा
भगवान गणेश को सूजी का हलवा बहुत प्रिय है. ये आसानी से बनने वाला हलवा बनाने में महज कुछ मिनट लगते है.
पयसम
दक्षिण भारत में बनने वाली ये डिश दूध-चीनी और गुड़ से बनती है और चावल या सेंवई के साथ मिलाकर खायी जाती है.
शुद्ध घी और गुड़ का भोग
अगर आप वर्किंग हैं और आपके पास समय नहीं है, तो आप चाहें तो भगवान गणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भी भोग लगा सकते हैं.
इसके अलावा आप भगवान गणेश को छुआरे, परमल, नारियल और मिश्री का भोग भी लगा
साथ ही रोजाना शमी के पत्ते अर्पित करने से घर भगवान गणेश का आशार्वीद बना रहता है हो सके तो इन 10 दिन तक हाथी को हरा चारा खिलाएं.