इन वजहों से रुक जाती है बालों की ग्रोथ, ऐसे मिलेगी राहत

Sandhya Yadav
Sep 14, 2023

बालों से सुंदरता

हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे, काले और घने हो. बालों की वजह से ही एक इंसान खूबसूरत और प्रभावी लगता है.

चेहरा बदसूरत लगने लगता

लेकिन कई वजहों की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है. ऐसे में आप कितने ही प्रोडक्ट क्यों ना इस्तेमाल कर लें, आपके बाल नहीं बढ़ते और उनके झड़ने की वजह से आपका चेहरा बदसूरत लगने लगता है.

बाल झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या

खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के चलते लोगों में तेजी से बाल झड़ने, टूटने और गिरने की समस्या देखी जा रही है.

बालों की ग्रोथ कम

कई बार उम्र बढ़ाने के लक्षणों की वजह से भी बालों की ग्रोथ पर असर पड़ता है और बालों की ग्रोथ कम हो जाती है.

क्यों रुकती ग्रोथ

लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बालों की ग्रोथ क्यों रुक जाती है, इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे.

तनाव

वर्क प्रेशर के चलते ज्यादातर लोग तनाव का शिकार हो जाते हैं, इससे उनमें बाल झड़ना और ग्रोथ कम होने की समस्या पैदा हो जाती है.

तनाव से मुक्ति

अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों की ग्रोथ अच्छी हो तो आपको तनाव से मुक्ति पानी होगी.

हार्मोन डिसबैलेंस

कई बार बॉडी के अंदर हार्मोन डिसबैलेंस होने की वजह से भी बालों की ग्रोथ रुक जाती है, इसके लिए आपको पोषक तत्वों का सेवन करना चाहिए.

थायराइड

जिन लोगों को थायराइड की समस्या होती है, उनके बालों की भी ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है. साथ ही बाल झड़ने भी लगते हैं.

आंवले का सेवन

बालों को घना और कला बनाने के लिए आपको आंवले का सेवन करना चाहिए. इसमें प्रचुर मात्रा में विटामिन सी होता है. यह बालों के लिए अच्छा माना जाता है.

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स

बालों के ग्रोथ को बरकरार रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, इससे बालों में चमक भी आती है.

VIEW ALL

Read Next Story