क्या है हनुमान जी की फेवरेट मिठाई- बूंदी, लड्डू, रोट या पान

Zee Rajasthan Web Team
Apr 22, 2024

लौंग इलायची और सुपारी

सरसों के तेल से जले दीपक में लौंग डालकर की गयी हनुमान जी की आरती धन लाभ दिया सकता है.

नारियल

नारियल में सिंदूर और मौली बांधकर, 11 मंगलवार तक हनुमान जी को अर्पित करें, बुरी नजर से मुक्ति मिल सकती है.

गुड़ चना

मंगलवार और शनिवार को गुड़ चने को अर्पित कर हनुमान जी से आप हर परेशानी का निदान पा सकते हैं.

इमरती

हनुमान जी को इमरती बहुत प्रिय है, मंगलवार को बजरंगबली को इमरती चढ़ाने से हम मनोकामना पूरी होती है.

लड्डू

केसरिया रंग का लड्डू या फिर बेसन से बना लड्डू हनुमान जी को अर्पित करें तो सभी उग्र ग्रह शांत हो जाते हैं.

केसर-भात

5 मंगलवार तक हनुमानजी की केसर भात अर्पित करें और फिर कमाल देंखे, बजरंगबली सारे संकट का समाधान कर देगें

रोट या रोठ

हनुमान जी को मीठी रोट बहुत प्रिय हैं, गेंहू के आटे में गुड़, इलायची,नारियल, घी और दूध मिलकर बना रोट पूरियों जैसा बनता है.

पंच मेवा

काजू, बादाम, किशमिश, छुआरा, खोपरागिट पंचमेवा भी हनुमानजी को भोग लगाया जा सकता है.

हनुमान जयंती 2024

हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है, जो अपने भक्तों को किसी भी संकट से दूर रखते हैं. 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती है.

VIEW ALL

Read Next Story