आखिर क्यों घूमनी चाहिए राजस्थान की ये 10 जगहें

Sandhya Yadav
Apr 22, 2024

9 बेहतरीन जगहें

घूमने का जिक्र हो और राजस्थान का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. आज आपको राजस्थान की 9 बेहतरीन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां एक बार आपको घूमने जरूर जाना चाहिए.

उदयपुर

झीलों के शहर से मशहूर उदयपुर जरूर जाना चाहिए. उदयपुर में एक से बढ़कर एक भव्य महल, किले, हवेलियां, जिले और संस्कृति मौजूद है, जहां के आप दीवाने हो जाएंगे.

जैसलमेर

राजस्थान जाकर अगर आपने यहां का गोल्डन शहर यानी कि जैसलमेर नहीं घूमा तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. यहां पर बलुआ पत्थर की बेजोड़ निशानियां बनी हुई हैं. जैसलमेर किला और यहां की हवेलिया देखकर आप दंग रह जाएंगे.

जयपुर

अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो यहां के गुलाबी शहर जयपुर जरूर जाएं, जहां पर शानदार महल, हवेलियां, किले और बाजार मौजूद हैं.

पुष्कर

राजस्थान के पुष्कर में दुनिया का एकमात्र ब्रह्मा मंदिर मौजूद है. यहां पर आपको पवित्र पुष्कर झील मिलेगी, जिसमें नहाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि बेहतरीन मौसम के लिए भी काफी पॉप्युलर है. यहां पर इतने भव्य और खूबसूरत नजारें मौजूद है, जहां पर आपकी ट्रिप यादगार बन सकती है.

केवलादेव नेशनल पार्क

अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो आपको यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल केवलादेव नेशनल पार्क जरूर घूमने जाना चाहिए. यहां पर तरह-तरह की पक्षियों के दर्शन आपको किसी स्वर्ग का एहसास करवाएंगे.

चित्तौड़गढ़

राजस्थान के भव्य इतिहास का शानदार नमूना अगर देखना चाहते हैं तो आपको चित्तौड़गढ़ किला जरूर जाना चाहिए. यहां पर आपको राजस्थान के इतिहास की कई अनोखी जानकारियां मिलेंगी.

अलवर

पूरे राजस्थान की वास्तु कला और आर्किटेक्चर को अपने अपने समेटे अलवर का किला दुनिया भर में फेमस है. यह इतिहास और प्रकृति की खूबसूरती का संयोजक है.

VIEW ALL

Read Next Story