ऐसे करें काली हल्दी का इस्तेमाल, बीमारियां भाग जाएंगी दूर

Sneha Aggarwal
Jul 28, 2023

औषधी

हल्दी में औषधी के गुण पाए जाते हैं, जिससे कई रोग दूर हो जाते हैं.

शुभ

इसके अलावा धार्मिक रूप से इसे बहुत ही शुभ माना जाता है.

पाई जाती है कम

आमतौर पर हल्दी पीले रंग की देखी जाती है, लेकिन आज हम आपको काली हल्दी के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत कम पाई जाती है.

कैंसर

काली हल्दी का उपयोग कैंसर जैसी बीमारी की दवाई बनाने में किया जाता है.

बैंगनी

यह हल्दी आम हल्दी की तुलना में दिखने में काफी अलग है, इसका अंदर से रंग बैंगनी होता है.

माइग्रेन

काली हल्दी को पीसकर माथे पर लगाने से माइग्रेन के दर्द में राहत मिलती है.

डायबिटीज

काली हल्दी डायबिटीज के मरीजों के लिए एक दवाई है. इसमे इंसुलिन में सुधार करने की क्षमता होती है.

सांस संबंधी परेशानी

सांस संबंधी बीमारियों को दूर करने में काली हल्दी बहुत ही फायदेमंद होती है. इससे खांसी-जुकाम में राहत मिलती है.

हाई बीपी

काली हल्दी हाई बीपी की समस्या को दूर करने में मदद करती है. इसका सेवन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है.

पीरियड्स

पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द से काली हल्दी आराम दिलाती है.

पाचन शक्ति

काली हल्दी गैस्ट्रिक समस्याओं से छुटकारा दिलाती है. इसके साथ ही पाचन शक्ति को मजबूत करती है.

चोट, मोच या घाव

काली हल्दी से चोट, मोच या घाव जल्दी भर जाते हैं. इसको लगाने के लिए इसे पीस लें और लेप बनाकर लगा दें.

VIEW ALL

Read Next Story