अनार एक ऐसा फल है, जो कि सेहत को एक नहीं, दो नहीं बल्कि इतने अनगिनत फायदे पहुंचाता है, जिन्हें गिनते-गिनते आप थक जाएंगे.
Sandhya Yadav
Jun 15, 2023
यह खाने में मीठाऔर स्वादिष्ट होता ही है लेकिन इसके सेवन से कई बीमारियां शरीर से दूर भाग जाती हैं.
पोषक तत्व
अनार में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन समेत कई अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हार्ट के लिए काफी लाभदायक बताए जाते हैं.
चेहरे पर निखार
अनार खाने से स्किन तो ग्लो करती ही है, इसके साथ ही चेहरे पर भी खूब निखार आता है.
दमदार फायदे
अगर आप हर रोज एक अनार का सेवन करते हैं तो आपको कौन-कौन से दमदार फायदे मिलेंगे हैं, इनके बारे में हम आपको बताते हैं.
पोषक तत्वों का पावर हाउस
अनार को पोषक तत्वों का पावर हाउस कहा जाता है, इसके सेवन से इम्यूनिटी बूस्ट तो होती ही है, इसके साथ ही हृदय से जुड़े कई तरह के जोखिम काफी हद तक कम हो जाते हैं.
औषधीय गुणों से भरपूर
अनार का जूस तो लाभदायक होता ही है लेकिन इसके साथ ही इसका छिलका भी कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता है.
दिल की सेहत रामबाण
दिल की सेहत के लिए अनार एक रामबाण इलाज माना जाता है. आनार में प्रचुर मात्रा में फाइबर मौजूद होता है, जो कि सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.
एंटी एजिंग तत्व और विटामिन सी
अनार में कई तरह के एंटी एजिंग तत्व और विटामिन सी पाए जाते हैं. यह स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है.
एनीमिया से राहत
अनार के सेवन से खून की कमी झेल रहे लोगों को एनीमिया से राहत मिलती है. अनार का सेवन रक्त वाहिकाओं को नरम रखने में सहायक होता है.