बिना तकिया के सोने से सेहत को मिलते हैं दमदार फायदे

Sandhya Yadav
Aug 09, 2023

बिना तकिया नहीं आती नींद

आजकल जिसे देखो, वही तकिया लगाकर सोता है.

लोगों की नींद नहीं आती

बिना तकिया लगाए कुछ लोगों को नींद ही नहीं आती है.

तकिया लगाने की आदत

कई लोगों को तो 2-2, 3-3 तकिया लगाने की आदत होती है.

दमदार फायदे

लेकिन आज हम आपके बिना तकिया लगाकर सोने के ऐसे दमदार फायदे बताएंगे कि आप कल से अपना तकिया ही फेंक देंगे.

सिर दर्द की परेशानी

जो लोग बिना तकिया के सोते हैं, उनके सिर में ब्लड सर्कुलेशन अच्छे से होता है, ऐसे में उन्हें जल्दी सिर दर्द की परेशानी नहीं होती है.

गर्दन में दर्द

जो लोग ज्यादा ऊंची तकिया लगा कर सोते हैं, उनकी मांसपेशियों पर खिंचाव पड़ता है. इससे उनकी गर्दन में दर्द हो जाता है.

गर्दन और पीठ दर्द में राहत

बिना तकिया के सोने से गर्दन और पीठ दर्द में काफी राहत मिलती है.

चिड़चिड़ापन, स्ट्रेस जैसी समस्याएं

जो लोग बिना तकिया के सोते हैं, वह ज्यादा अच्छे नींद ले पाते हैं. इससे उनमें चिड़चिड़ापन, स्ट्रेस जैसी समस्याएं नहीं होती हैं.

खराब बॉडी पॉश्चर से छुटकारा

माना जाता है कि बिना तकिया के सोने से लोगों को खराब बॉडी पॉश्चर की परेशानी से भी छुटकारा मिलता है.

कम ऊंचाई वाली तकिया का इस्तेमाल

अगर आपको बिना तकिया के नहीं सोने की आदत है तो आप कम ऊंचाई वाली तकिया का इस्तेमाल करें. इससे आपको राहत मिलेगी.

हेयर फॉल और स्किन से जुड़ी दिक्कतें

जो लोग बहुत लंबे समय तक की एक ही तकिया का इस्तेमाल करते हैं, अक्सर उनमें हेयर फॉल और स्किन से जुड़ी दिक्कतें हो जाती हैं.

तकिया करें साफ

समय-समय पर तकिया को साफ करते रहना चाहिए. इसे बदलते रहना चाहिए. नहीं तो सेहत से जुड़ी दिक्कतों को झेलना पड़ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story