करेले के साथ ना खाएं ये 5 चीज, बन जाता है 'जहर'

Sneha Aggarwal
Oct 22, 2023

करेला

करेले में आयरन, जिंक, पोटैशियम, जिंक, विटामिन सी, मैंग्नीज जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है.

दूध

करेला खाने के बाद दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

पेट की परेशानी

ऐसा करने से पेट दर्द, कब्ज और जलन की परेशानी हो सकती है.

मूली

करेले के साथ मूली का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इन दोनों की तासीर अलग होती है.

गले में खराश

इन दोनों को साथ में खाने से एसिडिटी औक गले में खराश की दिक्कत हो सकती है.

दही

करेले के साथ कभी भी दही नहीं खाना चाहिए.

रैशेज और खुजली

इनको साथ में खाने से रैशेज और खुजली की समस्या हो सकती है.

आम

करेले के साथ आम का सेवन नहीं करना चाहिए.

उल्टी

इनको खाने से उल्टी, मतली और एसिडिटी की परेशानी हो सकती है.

भिंडी

भिंडी के साथ करेला का सेवन नहीं करना चाहिए. इन दोनों को साथ में खाने से पाचन से जुड़ी परेशानी हो सकती है.

ये लोग ना करें सेवन

जिन लोगों को ब्लड शुगर, लिवर की परेशानी, पेट दर्द आदि हो उन्हें करेला का सेवन नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story