मच्छर

मॉनसून जारी है और मच्छरों का आतंक भी जारी है.

Pragati Awasthi
Aug 21, 2023

कई विकल्प

बाजार में मच्छरों से बचने के कई विकल्प मौजूद हैं.

केमिकल

कुछ इफेक्टिव भी हैं, लेकिन केमिकल से भरे हैं.

मच्छरों का डंक

ऐसे में आप घर पर ही ये सस्ता और आसान लोशन बनाकर मच्छरों के डंक से बच सकते हैं.

चमकेंगी स्किन

ये लोशन ना सिर्फ मच्छरों को आपसे दूर रखेगा बल्कि आपकी स्किन को भी चमक देगा.

दूर भाग जाएंगे मच्छर

इस लोशन को लगाने बाद मच्छर आपके आसपास भी नहीं आएगे.

एसेंशियल ऑयल्स मिक्स करें

इस लोशन को आप कुछ एसेंशियल ऑयल्स को मिलाकर बना सकते हैं.

नारियल का तेल

नारियल का तेल स्किन के लिए कितना हेल्पफुल है ये बताने की जरूरत नहीं है

नींबू का रस

इस तेल में थोड़ा सा नींबू का रस डालकर आप इसका लोशन बना सकते हैं.

ये स्किन के लिए अच्छा है, मच्छरों को दूर भगाता है और फंगल इंफेक्शन को रोकता है.

लैवेंडर ऑयल और नीम का तेल

थोड़ा का लैवेंडर ऑयल और नीम का तेल मिलाकर आप लोशन की तरह यूज कर सकते हैं.

निखार चौंका देगा

ये स्किन में निखार भी लाता है, इसे रात को सोने से पहले स्किन पर ला सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story