कम उम्र की लड़कियों का प्रेग्नेंट होना क्यों सही नहीं होता है?

Sandhya Yadav
Sep 02, 2023

कम उम्र में शादी

आपने देखा होगा कि आज भी कई जगहों पर लड़कियों की शादी कम उम्र में कर दी जाती है. इसके चलते हुए कम उम्र में ही मां बनने की राह पर खड़ी हो जाती हैं.

मां की सेहत को भी खतरा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीनएज में प्रेग्नेंसी बच्चे ही नहीं, मां की सेहत को भी खतरनाक नुकसान पहुंचा सकती है.

कई दिक्कतों का सामना

बहुत सारे लोगों को नहीं पता है लेकिन कम उम्र में मां बनने पर लड़कियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मातृ मृत्यु दर में बढ़ोतरी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टीनेज में प्रेग्नेंसी की वजह से मातृ मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

प्रेग्नेंसी में दिक्कतें और कठिनाइयां

जो लड़कियां टीनएज में ही मां बनती हैं, उनकी प्रेग्नेंसी में दिक्कतें और कठिनाइयां अपेक्षाकृत ज्यादा होती हैं.

मिसकैरेज होने की संभावना

कम उम्र की लड़कियों के मां बनने पर मिसकैरेज होने की संभावना ज्यादा रहती है.

बच्चे की मौत तक हो सकती

कम उम्र में प्रेग्नेंसी के चलते कई बार बच्चा या तो प्रीमेच्योर पैदा होता है या फिर अंडरवेट पैदा होता है. कई बार तो बच्चे की मौत तक हो सकती है.

ज्यादा न्यूट्रीशन की जरूरत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, करीब 20 साल की उम्र तक एक लड़की को ही अपने लिए ज्यादा न्यूट्रीशन की जरूरत पड़ती है.

पोषण से जुड़ी परेशानियां

ऐसे में अगर वह 20 साल से पहले मां बनने की दहलीज पर खड़ी होती है तो उसे और उसके बच्चे दोनों को ही पोषण से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं.

सामान्य डिलीवरी में दिक्कतें

कम उम्र में मां बनने वाली लड़कियों में सामान्य डिलीवरी के बजाय सिजेरियन या सी सेक्शन डिलीवरी के केसेस ज्यादा आते हैं.

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

कम उम्र में मां बनने वाली ज्यादातर लड़कियों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या देखी जाती है.

शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर

टीनएज में मां बनने वाली लड़कियों के बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास पर गहरा असर पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story