राजस्थान के भानगढ़ किले में क्यो है भूत ?

Anuj Singh
Apr 10, 2024

भूतों का गढ़

भूतों का गढ़ माने जाने वाला भानगढ़ किला राजस्थान के अलवर में स्थित है.

राजा माधो सिंह

भानगढ़ का किला 17वीं शताब्दी में राजा माधो सिंह के द्वारा बनाया गया था.

मान सिंह

राजा माधो सिंह महान मुगल सेनापति मान सिंह के छोटे भाई थे.

पहाड़ियों के बीचों-बीच

यह भूतिया किला अलवर में हरी-भरी पहाड़ियों के बीचों-बीच बसा हुआ है.

मशहूर

अलवर के भानगढ़ किले के पछे बहोत मशहूर कहानी है.

सैलानी

अलवर के भानगढ़ किले में सैलानी दूर-दूर से घूमने आते हैं.

सूर्यास्त

लेकिन कोई भी सैलानी सूर्यास्त के बाद किले के आसपास भी नहीं भटकता.

पैरानॉर्मल एक्टिविटी

भानगढ़ किला पैरानॉर्मल एक्टिविटी का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.

अजीबो गरीब आवाज

लोगों को कई अजीबो गरीब आवाजें इस किले के अंदर से सुनाई देती है.

श्रापित

इसी किले के पिछे एक बेहद ही श्रापित कहानी है.

संत

कहा जाता है जब इस किले का निर्माण हुई,तब इसकी छाया किसी संत के प्रार्थना स्थल पर पड़ गई.

तहस नहस

छाया पढ़ने की वजह से यह का तहस नहस हो गया.

राजकुमारी रत्नावती

कहा यह भी जाता है कि किले की राजकुमारी रत्नावती इस किले के सर्वनाश के पिछे का कारण थी.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story