रसोई की सिंक में लग नल कुछ ही दिनों में गंदे दिखने लगते है.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 19, 2023

वैसे तो नल की सफाई बहुत मुश्किल काम नहीं है, लेकिन इसकी नियमित सफाई न करने पर पानी के दाग जिद्दी दागों में बदल जाते हैं और आसानी से साफ़ नहीं होते हैं

अगर आपके किचन के नल जिद्दी पानी के दागों की वजह से पुराने और गंदे नज़र आने लगे हैं, तो कुछ ट्रिक्स अपनाकर आप इन्हें 5 मिनट में साफ़ कर सकती हैं

नलों पर पानी के सफेद दाग लग जाते हैं जो काफी मेहनत से छूटते हैं. साबुन से रगड़कर साफ भी कर दिया जाए तब भी कुछ ही देर में यह वापस जम जाते है.

सबसे पहले आप नल को सुखे कपड़े से पोंछ लिजिए. इसके बाद सोडा और नींबू का पेस्ट तैयार कर लिजिए.

इस पेस्ट को नल पर रगड़ दीजिए और पानी कर लीजिए.

जब नल से सारे दाग हट जाएं तो नल पर तेल लगा दें. तेल को तरह रगड़ दें.

तेल लगाने के बाद नल पर जब भी पानी पड़ेगा तो उसके दा जमेंगे नहीं, जिससे आपका नल हमेशा चमकता रहेगा.

VIEW ALL

Read Next Story