जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी और जस्टिस मदन गोपाल व्यास की खंडपीठ ने जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार किले के संरक्षण को लेकर गंभीर चिंता जताई है.
बारां
बारां के छीपाबड़ौद क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे की गलियों में ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा रहे इंटरलोकिंग कार्य का सहायक अभियंता सूर्यप्रकाश जारवाल ने निरीक्षण करके टूटे चौके हटाने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिए.
बारां
बारां के अटरू कस्बे की वेयर हाउस बस्ती में रहने वाले एक वृद्ध की गर्मी के चलते अचानक चक्कर आने से मृत्यु हो गई.बस्ती निवासी छन्नू सहित अन्य लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर के बाद वृद्ध बद्रीलाल को चलते-फिरते देखा था.
बारां
बारां के अटरू थाना क्षेत्र के बेडक्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गए जिनमें से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
जयपुर
राजधानी जयपुर की हरमाड़ा इलाके के लोहामंडी में एक युवक का लहूलुहान हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई.मामले की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो वही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली .
कठूमर
कठूमर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बसेठ में आज सोमवार को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में चला पीला पंजा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर करीब 15 सालों से अतिक्रमियों द्वारा ईधन तथा अन्य सामान डालकर कब्जा कर रखा था.
धौलपुर
धौलपुर की आंगई थाना पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के लिए अभियान चला रखा हैं. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधि से संघर्षरत एक बालक को अवैध हथियारों सहित निरूद्ध करते हुए कब्जे से एक अवैध कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस जब्तकिए है.
आहोर
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने हाल के दिनों में विधानसभा क्षेत्र में भयंकर गर्मी को देखते हुए विद्युत् विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाकर आवश्यक चर्चा किया.
डीबी चिकित्सालय
राजकीय डीबी चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर बार -बार आरही शिकायतों के बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी चिकित्सालय के औचक निरीक्षण कर खाना पूर्ति करते रहते हैं.
मत्स्य विश्वविद्यालय
राज ऋषि भृतहरी मत्स्य विश्वविद्यालय शोधार्थी विद्यार्थियों के लिए बना मुसीबत.2018 में विश्वविद्यालय के नियमानुसार पीएचडी में एडमिशन लिया था.
डूंगरपुर
डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने आज दोपहर को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल का दौरा किया.
भीषण गर्मी
भीषण गर्मी के बीच बेजुबान पक्षी पानी के अभाव में दम नहीं तोड़ें,इसको लेकर जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर और आयुक्त रूक्मणि रियाड ने मानसरोवर स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क पानी और दाने के परिंडे बांधे.
सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बीती रात घर के बाहर सो रहे 45 वर्षिय रामहरि बैरवा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
डूंगरपुर
डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से बच्चो को ग्रीष्मकालीन अवकाश में क्रिकेट के गुर सिखाएं जा रहे है. शहर के लक्ष्मण मैदान में 15 मई से चल रहे क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर में 130 लड़के और 20 लड़किया रोजाना क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे है.