मच्छरों के काटने से डेंगू मलेरियां जैसी बीमारियां घरों में डेरा डाल देती है. लेकिन क्या आप जानते है अगर आप रोजाना किसी सुंगधित साबुन से नहाना पसंद करते है तो आप मच्छरों को खुद को कटवाने की दावत दे रहे है. ऐसा क्यों चलिए जानते है.
Anamika Mishra
May 12, 2023
अमेरिकन शोध के मुताबिक जिन लोगों को खुशबूदार साबुन से नहाना पसंद है उनके लिए यह काम की है
साबुन लगाकर नहाना मच्छरों को और ज्यादा आकर्षित कर सकता है
यह शोध वर्जीनिया पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट के जरिए की गई है
शोध में पाया गया कि जब मच्छर खून नहीं चूसते तो वे नेक्टर से शुगर लेते हैं
शरीर की गंध और साबुन के प्रकार के आधार पर भी मच्छरों के आकर्षण में अंतर आता है