शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे या नहीं, रोहित शर्मा ने बता दिया
Shiv Govind Mishra
Oct 07, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार (आठ अक्तूबर) को खेलेगा.
शुभमन गिल
मैच से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता शुभमन गिल की फिटनेस है.
शुभमन गिल को डेंगू
गिल बीमार हैं और उनका खेलना संदिग्ध माना जा रहा है. उन्हें डेंगू हो गया था.
रोहित शर्मा
मैच से एक दिन पहले शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी फिटनेस पर अपडेट दिया. रोहित ने कहा कि वह गिल के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
गिल बीमार हैं, लेकिन...
रोहित ने कहा, ''शुभमन गिल अब भी बीमार हैं. हम उन्हें ठीक होने का पूरा मौका दे रहे हैं. हम भी चाहते हैं कि वह वक्त पर ठीक हो जाएं. फिलहाल इंतजार है. वह अभी भी मैच से बाहर नहीं हुए हैं.''
डेंगू की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को कई दिनों तक बुखार था. जब उनका टेस्ट कराया गया तो डेंगू की पुष्टि हुई.
ड्रिप चढ़ानी पड़ी
यहां तक कि उन्हें ड्रिप भी चढ़ानी पड़ गई. ऐसे में यह माना जा रहा है कि गिल पहले मैच से बाहर हो गए हैं.
विश्व कप
रोहित से जब दबाव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह विश्व कप है और इसमें हमेशा दबाव होता है.
बल्लेबाजों की भूमिका
उन्होंने कहा, "हम बल्लेबाजों की भूमिका स्पष्ट करते हैं. इसके बाद उन्हें खेलने की आजादी देते हैं....
विश्व कप का दबाव
....मुझे खेलते हुए 16 साल हो गए हैं. यह आप पर निर्भर करता है कि आप दबाव को कैसे संभालते हैं. यह विश्व कप है और इसमें दबाव हमेशा रहता है.''