iPhone फीचर्स

iPhone ज्यादातर लोग खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इसकी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स शानदार बताए जाते हैं.

सिंतबर में होते हैं नए iPhone लॉन्च

iPhone हर साल सितंबर में इवेंट करके नए iPhone और प्रोडेक्ट्स को लॉन्च करता है.

iPhone के फीचर्स हैं धांसू

iPhone में कई जरूरी फीचर्स हैं जो की यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर बनाते हैं.

iPhone की बैटरी

iPhone को लेकर कुछ लोग ये शिकायत करते हैं कि इसकी बैटरी जल्दी से डेड हो जाती है.

iPhone बैटरी टिप्स

आज आपको iPhone को कुछ सेटिंग्स के बारे में बताते हैं जिससे बैटरी को लंबे समय तक चलाया जा सकता है.

ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को ऑन करें

सबसे पहले iPhone की बैटरी सेटिंग्स में जाएं और यहां पर ऑप्टिमाइज्ड बैटरी चार्जिंग को ऑन कर दें.

रिड्यूस वाइट प्वाइंट को कम करें

दूसरी सेटिंग्स-एक्सेजबिलीटी में जाकर डिस्प्ले और टेक्स्ट साइज को चुने और यहां रिड्यूस वाइट प्वाइंट को कम कर दें

बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को ऑफ करें

सेटिंग्स में जाकर जनरल में जाएं और यहां पर बैकग्राउंड एप रिफ्रेश को ऑफ कर दें.

True Tone को ऑफ कर

स्वाइप डाउन करके ब्राइटनेस को लॉन्ग प्रेस करें और ट्रू टोन (True Tone) को ऑफ कर दें.

ट्रैकिंग को ऑफ कर दें

सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में जाकर ट्रैकिंग को ऑफ कर दें.

लोकेशन सर्विस ऑफ करें

सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी और सिक्योरिटी में लोकेशन सर्विस में जाएं और अनवाश्यक एप पर से इसे ऑफ कर दें.

नोटिफिकेशन को बंद करें

सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन में जाएं, और जो भी एप की नोटिफिकेशन आपको नहीं चाहिए उसे बंद कर दें

VIEW ALL

Read Next Story