जया किशोरी ने बताई वो आदतें, जिसकी वजह से इंसान हमेशा रहता है दुखी

Sneha Aggarwal
Sep 20, 2023

कथावाचक और मोटिवेशनल स्पकीर

मशूहर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पकीर जया किशोरी अपनी वीडियोज के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करती रहती हैं.

फॉलो

जया किशोरी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं.

प्रभाव

जया किशोरी की बातों और विचारों का लोगों पर काफी प्रभाव पड़ता है.

जीवनभर दुखी

जया किशोरी कहती हैं, इंसान की कुछ आदतें उसे जीवनभर दुखी रखती हैं.

कद्र

जया किशोरी ने कहा कि इंसान के पास जो है, वह उसकी कद्र नहीं करता है.

कीमत

उन्होंने कहा कि इंसान के पास जो चीजें हैं, वो उसे दो कौड़ी की लगती हैं और जो नहीं है वो उसे लाखों का लगता है.

मेहनत

इंसान के पास इन चीजों को पाने का रास्त हैं कि वो मेहनत करके वहां पहुंच जाएं, लेकिन शख्स सामने वाले को नीचा दिखाने में लगा रहता है.

नेचर

जया किशोरी ने कहा कि हम सभी ने नेचर के साथ भी वक्त बिताना बंद कर दिया है. यह भी एक दुखी रहने की वजह है.

सामने वाला भी दुखी

जया किशोरी ने कहा कि हम कहे देते हैं कि गुस्से में हमने वो बात कह दी. यह बात बाद में हमें और सामने वाले को दुखी रखती हैं.

ध्यान रखें

ध्यान रहे कि इंसान जब दुखी या परेशान हो तो कोई फैसला ना लें क्योंकि ऐसे में जब आप गलती सुधारने की सोचते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है.

दुखों का सामना

अगर आप अपने जीवन में जया किशोरी की बताई गई ये पांच बाते गांठ बांध लें, तो आप दुखों का सामना आसानी से कर पाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story