शनिदेव इन लोगों से रहते हैं हमेशा गुस्सा

Sneha Aggarwal
Oct 01, 2023

शनिदेव की महीमा

ज्यातिष शास्त्र में शनिदेव की महीमा अलग है, जिसका बहुत ज्यादा महत्व है.

न्याय का देवता

शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है.

कर्मों के मुताबिक

शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार, शुभ और अशुभ फल देते हैं.

परेशानी ही परेशानी

अगर शनि देव की अशुभ दृष्टि किसी शख्स पर पड़ जाए, तो उसके जीवन में परेशानी ही परेशानी रहती है.

रंक से राजा

यदि शनिदेव की शुभ दृष्टि किसी शख्स पर पड़ जाए, तो वे लोग रंक से राजा बन जाते हैं.

गलत काम

शनिदेव गलत काम करने वाले लोगों को हमेशा सजा देते हैं. इसी के चलते जानें शिनदेव किन लोगों से सबसे ज्यादा नाराज रहते है.

क्रूर ग्रह

शिनदेव को क्रूर ग्रह कहा जाता है. माना जाता है कि जो लोग महिलाओं, गरीबों, असहायों लोगों को परेशान करते हैं, उनसे शिनदेव हमेशा नाराज रहते हैं.

धोखा या निंदा

कुछ लोगों खुद के हित के लिए दूसरों को धोखा देते हैं या निंदा करते हैं. ऐसे लोगों को भी भगवान शिनदेव कष्ट देते हैं.

बेजुबान जानवर

शिनदेव उन लोगों को भी कष्ट देते हैं, जो बेजुबान जानवरों को परेशान करते हैं.

ढैय्या या साढ़ेसाती

अगर महादशा के दौरान किसी शख्स पर ढैय्या या साढ़ेसाती चल रही हो, तो ऐसे में शिनदेव लोगों से नाराज रहते हैं.

रुपयों की तंगी

शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती की वजह से रुपयों की तंगी होने लगती है. साथ ही शख्स को कई बीमारियां घेर लेती हैं.

Note

इस लेख में दी गई जानकारियां और मान्यताओं पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story