भगवान को भोग लगाते हुए बोलने चाहिए ये शब्द

Sneha Aggarwal
Jun 18, 2023

भोग लगाने का तरीका

हिंदू धर्म में पूजा का काफी महत्व है. इस दौरान भगवान को काफी तरीकों से भोग लगाया जाता है.

नहीं पता है सही नियम

लेकिन कुछ लोगों को भगवान को भोग लगाने के नियम सही से नहीं पता होते हैं.

भोग लगाने का नियम

आपको ये जानना बहुत जरूर है कि भगवना को भोग लगाने का सही नियम क्या हैं.

इन चीजों से बने बर्तनों में लगाएं भोग

कहा जाता है कि भगवान को केवल चांदी, सोने, तांबे, पीतल या मिट्टी के बर्तन में ही भोग लगाना चाहिए.

स्टील के बर्तन

कभी भी एल्यूमिनियम, लोहे या स्टील के बर्तन में भगवान को भोग नहीं लगाना चाहिए.

प्रसाद

पूजा खत्म होने के बाद प्रसाद सभी लोगों के बीच बांटा जाना चाहिए.

नकारात्मकता

पूजा के बाद उसे देवी-देवता के पास ना रखें, क्योंकि ऐसा करने से घर में नकारात्मकता आती है.

उच्चारण

मान्यताओं के मुताबिक, जब भगवान को भोग लगाएं, तो एक मंत्र का उच्चारण करें.

मंत्र

यह मंत्र है- त्वदीयं वस्तु गोविंद तुभ्यमेव समर्पये. गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर.

खुशियां

ये मंत्र बोलने से घर में खुशियां आती हैं.

तरक्की

इसके साथी ही घरवालों की तरक्की ही तरक्की होती है.

VIEW ALL

Read Next Story