नाम में श्याम होते हुए भी खाटू वाले बाबा कान्हा से अलग है या एक

Sneha Aggarwal
Mar 03, 2024

खाटू नगरी

बाबा श्याम के दर्शन करने रोजाना हजारों भक्त खाटू नगरी जाते हैं.

सीकर

खाटू वाले बाबा का मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है.

हारे का सहारा

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

निराश

कहा जाता है कि बाबा के दरबार से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता है.

दर्शन

सीकर के खाटू वाले बाबा के दर्शन करने भक्त दूर-दूर से आते हैं.

अंतर

ऐसे में कई भक्तों के मन में एक सवाल रहता है कि बाबा खाटू श्याम और भगवान श्रीकृष्ण में क्या अंतर है?

श्रीकृष्ण और खाटू श्याम

श्रीकृष्ण विष्णु भगवान के सातवे अवतार कहलाते हैं. वहीं, खाटू श्याम भीम के पोते बर्बरीक है.

वरदान

बर्बरीक को कलियुग में श्याम के नाम से पूजने का वरदान भगवान श्रीकृष्ण ने दिया था.

कलियुग

कलियुग के बाबा खाटू श्याम महाभारत काल के शक्तिशाली योद्धा बर्बरीक है.

तीन बाण

बर्बरीक के पास ऐसे तीन बाण थे, जिससे पूरी दुनिया खत्म हो सकती थी.

शीश का दानी

बर्बरीक ने श्रीकृष्ण के बार मांगने पर अपना शीश दान कर दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story