खाटू श्याम का व्रत कैसे और किस दिन जाता है रखा?

Sneha Aggarwal
Mar 06, 2024

एकादशी व्रत

खाटू श्याम बाबा का व्रत एकादशी यानी ग्यारस को रखा जाता है.

24 एकादशी

1 महीने में 2 एकादशी पड़ती हैं, जिसके हिसाब से पूरे साल में 24 एकादशी आती हैं.

लौंद या मलमास का महीना

वहीं, जिस साल लौंद या मलमास का महीना होता है, तो 2 एकादशी बढ़ जाती हैं.

2 एकादशी

हर महीने आने वाली 2 एकादशी में एक शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष की होती है.

खास

शुक्ल पक्ष की एकादशी बाबा श्याम के भक्तों के लिए खास होती है.

व्रत

इस दिन भक्त बाबा श्याम का व्रत रखते हैं.

दर्शन

साथ ही इस दिन बिना कुछ खाए-पिए बाबा श्याम का दर्शन करने मंदिर जाते हैं.

एकादशी

शुक्ल पक्ष की एकादशी बाबा श्याम का समर्पित है.

श्रृंगार

इस दिन बाबा का श्रृंगार विशेष फूलों से किया जाता है.

भोग

साथ ही इस दिन बाबा को कच्चे दूध का भोग भी लगाया जाता है.

ब्रह्माचारी

बाबा श्याम का व्रत रखने के दौराना पूरे ब्रह्माचारी का पालन करना चाहिए.

गुस्सा

कहा जाता है कि इस दिन गुस्सा नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story