सीकर में खाटू श्याम का 'शीश', पर कहां है 'शरीर'

Sneha Aggarwal
Mar 04, 2024

मंदिर

राजस्थान के सीकर में बाबा श्याम का भव्य मंदिर स्थापित है.

शीश का दानी

बाबा श्याम का 'शीश का दानी' कहा जाता है.

हारे का सहारा

इसके अलावा बाबा को 'हारे का सहारा' के नाम से पुकारा जाता है.

दर्शन

बाबा के दरबार में दूर-दूर से भक्त माथा टेंकने आते हैं.

कष्ट

कहते हैं कि बाबा के दर्शन करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.

बर्बरीक

खाटू श्याम बाबा महाभारत काल से एक महान योद्धा हैं, जिनका नाम बर्बरीक है.

दान

कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा था.

वरदान

बर्बरीक के शीश दान देने के बाद भगवान कृष्ण ने उन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजने का वरदान दिया था.

सीकर

इसके बाद राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का 'शीश' स्थापित है.

खाटू श्याम का धड़

लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाटू श्याम के धड़ की पूजा कहां की जाती है?

हरियाणा

खाटू श्याम के धड़ की पूजा हरियाणा के हिसार के बीड़ा गांव में की जाती है. यहां भी बाबा श्याम मंदिर स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story