इस तरह लगाएं खाटू श्याम बाबा की अरदास, खुल जाएंगे बंद रास्ते!

Sneha Aggarwal
Apr 07, 2024

बाबा के दरबार में अरदास

खाटू श्याम बाबा के भक्त अपनी इच्छाओं के लिए बाबा के दरबार में अरदास लगाते हैं.

कैसे लगाएं अरदास?

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि बाबा के शरण में अरदास कैसे लगानी चाहिए.

लाल रंग का पैन

इसके लिए आप सबसे पहले एक नया लाल रंग का पैन खरीद लें.

नारियल और धागा

इसके अलावा एक सूखा नारियल और एक लाल धागा भी लें लें.

पेज पर लिखें इच्छा

इसके बाद अपने घर में पूजा के स्थान पर बैठकर एक नया पेज लें और उस पर अपनी मनोकामना लिख दें.

ध्यान रखें

इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि एक बार में एक ही इच्छा को लिखें.

दक्षिणा

इसके बाद इस पेज को मोड़ दें और अपनी श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा रख दें.

बांध दें

फिर इस पेज, दक्षिणा और पैन को नारियल पर लाल धागे से बांध दें.

मंदिर

अब अपनी अरदास को बाबा श्याम के पास के मंदिर में चढ़ा दें.

घर के मंदिर में रख दें

अगर आप बाबा के मंदिर नहीं जा पा रहे हैं, तो घर के पूजा घर में अपनी अरदास रख दें.

विनती

इसके साथ ही खाटू श्याम बाबा के विनती करें कि बाबा मेरी इच्छा पूरी करें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story