राजस्थान में छाया जल संकट,क्या इस बार बुझ पायेगी मरुधरा की प्यास

Anuj Singh
Apr 07, 2024

समस्या

गर्मियां आते ही राजस्थान में पानी को लेकर समस्या शुरू हो जाती है.

पानी की समस्या

राजस्थान में इस वर्ष भी लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी.

हैरान करने वाली खबर

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट में पानी की समस्या को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है.

60 प्रतिशत बांध

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,राजस्थान के 60 प्रतिशत बांधों में एक बूंद भी पानी नहीं बचा हुआ है.

सूख गए

प्रदेश के 402 छोटे-बड़े बांध बिल्कुल सूख गए है.

6 बांध

पूरे राजस्थान में सिर्फ 6 ऐसे बांध है,जो पूरे भरे हुए है.

280 डैम

राजस्थान में इस साल भी लोगों को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी,क्योंकि पूरे मरुधरा में सिर्फ 280 डैम आधे भरे हुए है.

238 एमक्यूएम

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक,पिछले 15 दिनों में बांधों से 238 एमक्यूएम पानी की मात्रा घटी है.

संभाल कर इस्तेमाल

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के बाद,राजस्थान में इस साल पेयजल को संभाल कर इस्तेमाल करना होगा.

पानी का स्रोत

राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी,जिसे पानी का स्रोत तेजी से घटेगा.

सबसे कम पानी

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक,पूरे राजस्थान में सबसे कम जयपुर और जोधपुर के बांधों में पानी बचा है.

पानी बचा

जोधपुर में सिर्फ 14 %,जयपुर में 22 % बाधों में पानी बचा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story