जिंदगी में एक बार जरूर घूमें उदयपुर की ये जगहें

Sneha Aggarwal
Apr 07, 2024

पिछोला झील

उदयपुर के बीचों बीच पिछोला झील है, जो सबसे पुरानी और सबसे बड़ी झीलों में से एक है.

सहेलियों की बाड़ी

सहेलियों की बाड़ी फतहसागर झील के पास है. इसका निर्माण महाराजा संग्राम सिंह ने करवाया था. यह आकर्षक फव्वारों और हरे - भरे लॉन के लिए जाना जाता है.

फतेह सागर झील

फतेह सागर झील एक कृत्रिम झील है. इसका निर्माण 1680 के हुआ था, जो पिछोला झील के उत्तर में स्थित है.

हाथी पोल मार्केट

हाथी पोल मार्केट उदयपुर के सबसे पुरानी बजारों में से एख हैं. यह काफी फेमस मार्केट है. यहां आपको मोजड़ी या जूती, बुटीक जैसी कई सारी चीजें मिल जाएंगी.

बागोर की हवेली

बागोर की हवेली पिछोला झील के गणगौर घाट पर है. इसका निर्माण साल 1751 से 1781 ई. के बीच हुआ था.

विंटेज कार संग्रहालय

विंटेज कार संग्रहालय उदयपुर में स्थित है, जहां कैडिलैक, मर्सिडीज, रोल्स रॉयस जैसी कई कारें देखने को मिलेंगी.

पपेट शो

भारतीय लोक कला मंडल में होने वाला पपेट शो उदयपुर का आर्कषण का केंद्र है. यह एक लोक कला केंद्र है.

एकलिंगजी मंदिर

एकलिंगजी मंदिर का निर्माण 734 ई. में बाप्पा रावल ने करवाया था. यह मंदिर चारमुखी मूर्ति के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, जो भगवान शिव को समर्पित है.

सज्जनगढ़ महल

सज्जनगढ़ महल एक पहाड़ी पर स्थित है, जिसका निर्माण 1884 में महाराणा सज्जन सिंह ने करवाया था.

जगदीश मंदिर

जगदीश मंदिर महाराणा जगत सिंह ने करवाया था. यह मंदिर सिटी पैलेस के बड़ी पोल प्रवेश द्वार के पास स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story