क्या आप जानते हैं राजस्थान के सबसे बड़े जिले का नाम?

Sneha Aggarwal
Apr 07, 2024

सबसे बड़ा राज्य

राजस्थान क्षेत्रफल के अनुसार भारत का सबसे बड़ा राज्य है.

विरासत और इतिहास

राजस्थान अपनी विरासत और इतिहास के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.

घूमने की जगह

प्रदेश में किले, झीलें, बावड़ी, महल आदि घूमने की जगह हैं.

जिले और संभाग

राज्य में फिलहाल में कुल जिलों की संख्या 53 और 10 संभाग हैं.

सबसे बड़ा जिला

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रदेश का सबसे बड़ा जिला कौन सा है.

हवेली और जैन मंदिर

राजस्थान के इस जिले में कई सारी हवेलियां और जैन मंदिर हैं, जो काफी फेमस हैं.

सबसे बड़ा जिला

राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर हैं.

क्षेत्रफल

जैसलमेर का कुल क्षेत्रफल 34, 401 वर्ग किमी है.

स्थापना

जैसलमेर की स्थापना राजपूत भाटी के वंशज रावल जैसल ने की थी.

थार रेगिस्तान

जैसलमेर में थार रेगिस्तान है, जो सूरज की रोशनी से सुनहरा नजर आता है.

VIEW ALL

Read Next Story