श्याम कुंड जाएं बिना अधूरे होते हैं बाबा के दर्शन

Mar 07, 2024

खाटू नगरी

राजस्थान के सीकर जिले की खाटू नगरी में बाबा श्याम दरबार लगाए बैठे हैं.

धोक

यहां रोजाना हजारों भक्त धोक मारने आते हैं.

निराश

कहा जाता है कि बाबा के दरबार से कोई भी भक्त निराश नहीं लौटता है.

नाम

इस वजह से बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

हाजरी

बाबा के दरबार में हाजरी लगाने दूर-दूर से भक्त आते हैं.

श्याम कुंड

इनमें से कई भक्त ऐसे होते हैं, जो बाबा के मंदिर में तो दर्शन कर आते हैं लेकिन श्याम कुंड नहीं पहुंच पाते हैं.

जानकारी

बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो श्याम कुंड के बारे में जानते ही नहीं हैं.

स्थित

श्याम कुंड बाबा के मंदिर के पास ही है.

शीश

कहा जाता है कि इसी कुंड बाबा श्याम का शीश मिला था.

दर्शन

इसके अलावा कहा जाता है कि बाबा के मंदिर और कुंड के दर्शन करने बाद ही आपकी दर्शन पूरे हो जाते हैं.

महाभारत

बाबा श्याम का असली नाम बर्बरीक है, जो महाभारत काल के एक योद्धा हैं.

VIEW ALL

Read Next Story