खाटू श्याम जी को मिठाई नहीं इस चीज का लगाएं सबसे पहले भोग

Sneha Aggarwal
May 29, 2024

खाटू श्याम जी

आज पूरी दुनिया में खाटू श्याम जी को डंका बज रहा है.

हारे के सहारा

बाबा श्याम पूरी दुनिया के हारे के सहारे कहलाते हैं.

निराश

कहते हैं कि श्याम बाबा के दरबार से कोई भक्त निराश नहीं लौटता है.

पसंद

श्याम बाबा के भक्त उनको मिठाई का भोग लगाते हैं, जो उनको बहुत पसंद हैं.

गाय के दूध से बनी मिठाई

श्याम बाबा को गाय के दूध से बनी मिठाई का ही भोग लगाया जाता है.

भोग

लेकिन क्या आपको पता खाटू श्याम को सबसे पहले किस चीज का भोग लगाना चाहिए.

कच्चे दूध का भोग

कहा जाता है कि खाटू श्याम बाबा को सबसे पहले गाय के कच्चे दूध का भोग लगाना चाहिए. खाटू श्याम जी को गाय का कच्चा दूध बहुत ज्यादा पसंद है.

स्वरूप

बता दें कि भगवान श्री कृष्ण को गाय बड़ी प्यारी थी और बाबा श्याम उन्हीं के स्वरूप हैं.

श्याम का शीश

दूसरी वजह यह है कि बाबा श्याम का शीश श्याम कुंड में मिला था. इस जगह पर एक गाय के थन से लगातार दूध निकल बह रहा था.

VIEW ALL

Read Next Story