'कलियुग का देवता'

खाटू श्याम बाबा को 'कलियुग का देवता' कहा जाता है.

शीश दान

श्याम बाबा से भगवान कृष्ण ने शीश दान में मांगा था.

शीश का दानी

इसी वजह से उनको शीश का दानी भी कहते हैं.

कृष्ण का नाम

शीश दान के बदले भगवान कृष्ण ने अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

बर्बरीक

श्याम बाबा का नाम बर्बरीक था.

पिता

श्याम बाबा के पिता का नाम घटोत्कच है

मां का नाम

खाटू श्याम की मां का नाम अहिलावती(माता मौरवी) है.

नागकन्या

कथाओं के अनुसार खाटू श्याम बाबा की मां एक नागकन्या थी.

हारे का सहारा

इसी वजह से उनको कलयुग में हारे का सहारा कहा जाता है.

पुष्टि

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story