राजस्थान की गोटा पट्टी कढ़ाई,रॉयल फैमिली से लेकर विदेशों तक क्यों छाई

Anuj Singh
Apr 04, 2024

देश-विदेश

राजस्थान की गोटा पट्टी कढ़ाई देश से लेके विदेशों तक जानी जाती है

उत्पत्ति

जानकारी के मुताबिक,गोटा पट्टी कढ़ाई की उत्पत्ति भी राजस्थान से हुई थी

जरी रिबन

गोटा पट्टी कढ़ाई में जरी रिबन के टुकड़ों को कपड़े पर जोड़ा जाता है,जिसे कलकार को शानदार पैटर्न और डिज़ाइन बनाने में आसानी होती है

उत्सव

गोटा पट्टी कढ़ाई आमतौर पर साड़ियों, दुपट्टों और उत्सव में पहनने वाले कपड़ों पर की जाती है

अलग चमक

गोटा पट्टी कढ़ाई से कपड़ो पर एक अलग चमक आ जाता है

मांगलिक कार्य

राजस्थान में जभी मांगलिक कार्य होते है,उस वक्त गोटा वर्क वाली पोशाकें पहनी जाती हैं

लखनऊ

गोटा पट्टी कढ़ाई में मूल रूप से लखनऊ का सोना और चांदी का फीता उपयोग किया जाता है

शाही परिवारों

पूराने समय में गोटा पट्टी कढ़ाई सिर्फ शाही परिवारों द्वारा ही पहनी जाती थी.

विभिन्न रूपों

गोटा पत्ती के विभिन्न रूपों में सीखी, फूल, बिजिया, मोठड़ा, बखंडी और लप्पा शामिल है

VIEW ALL

Read Next Story