गर्मी आते ही लोगों के घरों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है. मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, जीका वायरस जैसी कई खतरनाक बीमारियां फैलती हैं.
Mar 29, 2023
जानिए मच्छर भगाने के देसी उपाय
अच्छे स्वास्थ्य के लिए मच्छरों से बचाव बेहद जरूरी माना जाता है. कई बार तमाम कोशिश करने के बाद मच्छरों को भगाना मुश्किल होता है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ देसी नुस्खे लेकर आए हैं, जिनसे मच्छर आपसे दूर चले जाएंगे.
कपूर
हर घर के अंदर कपूर जरूर मौजूद होता है. कहते हैं कुछ देर के लिए कपूर जलाकर कमरे को बंद करके छोड़ देना चाहिए. कपूर के धुंए और उसकी खुशबू से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे.
नीम और नारियल तेल
अगर आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं तो आपको अपने शरीर पर नीम और नारियल के तेल को बराबर लेकर बॉडी पर लगा लेना चाहिए. इसे लगाने के बाद मच्छर आपसे दूर ही रहेंगे.
लौंग और नींबू
यह जानने में थोड़ा पानी लगेगा लेकिन मच्छरों को भगाने के लिए लौंग और नींबू का इस्तेमाल भी किया जाता है. इसके लिए आपको नींबू के दो टुकड़े करने हैं और इसमें कुछ लौंग फंसा देने हैं. अब इन टुकड़ों को घर में रख देना चाहिए. कहते हैं कि इससे मच्छर भाग जाते हैं.
लहसुन
मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन भी काफी कारगर उपाय होता है. इसके लिए आपको लहसुन का पेस्ट बनाकर पानी में उबाल लेना है. अब इस घोल से पूरे घर के कोनों पर छिड़काव करना चाहिए. इसकी स्मेल से मच्छर भाग जाते हैं.
लैवेंडर
मच्छरों को भगाने के लिए लैवेंडर की खुशबू वाले रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करना चाहिए. कहते हैं इससे मच्छर दूर रहते हैं.
गेंदे के फूल
गेंदे के फूल घर की बालकनी की शोभा तो बढ़ाते ही हैं, साथ ही इसकी खुशबू घर आने वाले मच्छरों और कीड़ों को दूर रखने का काम भी करते हैं.
एलोवेरा जेल और तुलसी का पेस्ट
जहां पर आपको मच्छर ने काट लिया है और आपको जलन महसूस हो रही है तो वहां पर आपको दूसरे एलोवेरा जेल और तुलसी का पेस्ट लगा लेना है. इससे राहत मिलती है.
पुदीना
मच्छरों को भगाने के लिए पुदीना के पत्तों के रस का भी इस्तेमाल किया जाए. इसे आप शरीर पर भी लगा सकते हैं