कैसे पड़ा बाबा श्याम का नाम हारे का सहारा

Anuj Singh
Jul 03, 2024

बाबा श्याम

राजस्थान के सीकर में हर साल हजारों भक्त बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

बर्बरीक

बाबा श्याम महाभारत काल के घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक हैं.

श्रीकृष्ण

बाबा श्याम को श्रीकृष्ण का कलयुग का अवतार भी माना जाता है.

युद्ध का हिस्सा

महाभारत काल में बर्बरीक ने अपनी मां से युद्ध का हिस्सा होने की आज्ञा मांगी थी.

वचन

बर्बारीक से उनकी मां ने वचन लिया और कहा जो युद्ध में हारे तुम उसका साथ देना.

बाबा श्याम

जिसके बाद से ही बाबा श्याम का नाम हारे का सहारा पड़ गया था.

शीश दान

श्रीकृष्ण बर्बरीक से उनका शीश दान में मांगा था.

अर्थ

खाटू श्याम का अर्थ है, मं सैव्यम पराजित: यानी हारे का सहारा.

धनुर्धर

खाटू श्याम महाभारत काल के सर्वश्रेष्ट धनुर्धर थे.

वरदान

श्रीकृष्ण ने बर्बरिक को स्वयं के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story