कैसे खाटू श्याम का शीश कुरुक्षेत्र से पहुंचा सीकर?

Mar 02, 2024

खाटू श्याम

खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर में स्थित है, जहां लाखों भक्त बाबा के दर्शन करने आते हैं.

महाभारत

खाटू श्याम की कहानी महाभारत से जुड़ी हुई है.

तीन बाण

महाभारत काल में एक ऐसा योद्धा था, जो केवल तीन बाण में पूरे ब्रह्मांड को खत्म कर सकता था.

बर्बरीक

महाभारत काल के इस योद्धा का नाम बर्बरीक है, जो आज खाटू श्याम के नाम से जाने जाते हैं.

राजस्थान

क्या आप जानते है कि बर्बरीक का शीश राजस्थान के सीकर जिले कैसे पहुंचा था?

शीश दान

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने बर्बरीक के उसका शीश दान में मांगा था.

रूपावती नदी

इसके बाद कृष्ण ने बर्बरीक का सिर को आशीर्वाद देते हुए रूपावती नदी में बहा दिया था.

धरती में दफन

कहा जाता है कि कलियुग शुरू होने से पहले बर्बरीक का शीश सीकर जिले के खाटू गांव में धरती में दफन मिला था.

गाय

कहा जाता है कि एक दिन जब एक गाय श्मशान पार कर रही थी, तो उसके थनों से अपने आप दूध बहने लगा.

खुदाई में मिला शीश

ये देख गांवों के लोगों ने उस जगह की खुदाई करवाई, तो वहां खाटू श्याम का शीश मिला.

राजा रूप सिंह सपना

वहीं, इसके बाद खाटू गांव के राजा रूप सिंह ने सपना देखा कि बाबा उससे कह रहे हैं कि उनका शीश मंदिर में स्थापित किया जाए.

श्याम कुंड

कहते हैं जहां खाटू श्याम का कुंड है, वहीं पर बाबा का शीश मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story