खाटू श्याम बाबा को क्यों चढ़ाया जाता है गुलाब का फूल?

Anuj Singh
Jul 02, 2024

हारे का सहारा

राजस्थान के सीकर में बसे खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा कहा जाता है.

लंबी कतारें

हर रोज बाबा श्याम के मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगती है.

प्रसन्न

भक्त बाबा श्याम को प्रसन्न करने के लिए गुलाब चढ़ाते हैं.

गुलाब का फूल

भक्तों की मान्यता है कि बाबा श्याम को गुलाब का फूल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

दुखों से छुटकारा

गुलाब का फूल चढ़ाने से भक्तों को दुखों से छुटकारा मिलता है.

भक्त का प्रेम

गुलाब का फूल बाबा श्याम के लिए भक्त का प्रेम, अटूट विश्वास, को दर्शाता है.

गलतियां

गुलाब का फूल अर्पित करके भक्त बाबा से अपनी गलतियों की माफी मांगते हैं.

जन्म स्थान

मान्यता है कि बाबा श्याम के जन्म स्थान के पास गुलाब की नगरी थी.

छोटाई पर बाबा श्यान गुलाबों से खेला करते थे.

आरती

बाबा श्याम की आरती के वक्त गुलाब से विशेष श्रृंगार किया जाता है.

सुगंध

बाबा श्याम की गर्भगृह में भी गुलाब की सुगंध भी महकती रहती है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story