जानिए कौन थे खाटू श्याम बाबा के गुरु?

Sneha Aggarwal
Mar 14, 2024

बाबा श्याम का मंदिर

राजस्थान में बाबा श्याम का भव्य मंदिर है, जहां रोजाना हजारों भक्त दर्शन करने आते हैं.

बर्बरीक

खाटू श्याम बाबा महाभारत के महान योद्धा बर्बरीक हैं.

वचन

महाभारत युद्ध के दौरान कहते हैं कि बर्बरीक की मां मोरवी ने उनसे वचन लिया था कि हारने वाले पक्ष की ओर लड़ना.

हार पर भी मिलेगी जीत

इसी के चलते उनको 'हारे का सहारा' कहा जाता है.

सिद्धियां

कहते हैं कि बर्बरीक के पास ऐसी सिद्धियां थीं कि वह पलक झपकते की महाभारत में लड़ रहे योद्धा को मार सकते थे.

परीक्षा

ऐसे में भगवान कृष्ण ने बर्बरीक की परीक्षा ली और उससे शीश दान में मांग लिया.

दान

बर्बरीक ने भगवान कृष्ण को अपना शीश दान में दे दिया.

शीश का दानी

इसी के चलते खाटू श्याम बाबा के शीश का दानी भी कहा जाता है.

वरदान

भगवान कृष्ण ने बर्बरीक को कलियुग में उनके नाम पूजे जाने का वरदान दिया था.

कलियुग का देवता

इसी वजह से खाटू श्याम बाबा को कलियुग का देवता के नाम से भी जाना जाता है.

गुरु

कथाओं के मुताबिक, भगवान श्रीकृष्‍ण को खाटू श्‍याम बाबा का गुरु कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story